समाचारइशिता रॉय 514 नम्बर प्राप्त कर प्रथम

इशिता रॉय 514 नम्बर प्राप्त कर प्रथम

मिर्ज़ापुर ओम साई जनता जनार्दन इंटर मीडिएट कॉलेज कलवारी का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 95.75%रहा जिसमें आकाश कुमार 88.8%नम्बर प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे । 86.4%प्राप्त कर दूसरे स्थान पर व मनीष कुमार विश्वकर्मा 82.2%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे ।विद्यालय परिवार के अध्यक्ष व बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ,प्रबंधक गजेंद्र प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य दिनेश ने उत्तीर्ण समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दिया व प्रथम तीन स्थान बनाने वाले छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी । इसी तरह से इसी विद्यालय के हाई स्कूल में इशिता रॉय 514 नम्बर प्राप्त कर प्रथम नम्बर पर रही अलका सिंह 494 नम्बर पाकर द्वितीय स्थान व मनीष सिंह 491 पाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं