मिर्ज़ापुर में एक का छोटा सिक्का लोग लेने से बचते दिखे-

73

ऐसे तमाम लोग आज परेशान देखे गए जिनके पास खर्च करने के लिए एक के सिक्के थे,कुछ लोग दुकानदारों से बहस करते देखे गए राकेश मौर्या ने बताया की पेट्रोल पंप पर जब उनको कहा गया की एक का सिक्का नहीं लिया जाएगा तो उन्हें १०० नंबर पर फ़ोन करना पड़ा १०० नंबर सुनते ही सिक्का तो ले लिया गया परन्तु आज दिन भर जनपद मिर्ज़ापुर में एक का छोटा सिक्का लोग लेने से बचते दिखे तो वही इस अफवाह में लोग अपने पास रखा सिका चलाने में जायदा उतावले दिखाई दिए |हलाकि रुपये को लेने से इंकार करना अपराध है परन्तु ये अपराध मिर्ज़ापुर में अनावशयक किया जा रहा है |अभी तक प्रशासन ने कोई ऐसा कार्यवाही नहीं किया है सिक्के का अपमान करने वालो के ऊपर |
बड़े दुर्भाग्य का विषय हैं कि कुछ दुकानदारों द्वारा मनमाने ढंग से जबरदस्ती लोगों से कह दिया जा रहा हैं कि *01 रुपये का छोटा सिक्का बन्द हो गया हैं। सोचने का विषय यह हैं कि एक रुपये का छोटा सिक्का बन्द होने की पुष्टि कुछ दुकानदारों के अलावा अभी तक अन्य किसी ने नहीं किया है। इस संदर्भ में उन दुकानदारों पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए जो जबरदस्ती *01 रुपये का सिक्का लेने से इंकार कर रहे है।