शोक संदेश – जनसंघ के संस्थापक सदस्य,लोकतंत्र सेनानी व भाजपा के पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहे गोपाल दास चुनाहे जी हमारे बीच नहीं रहे उनकी अंतिम यात्रा कल प्रातः6बजे उनके आवास से पूरे राजकीय सम्मान के साथ निकलेगी,खबर सुनते ही जनपद में कई जगह शोक सभाये हुई जिनमे लोगो द्वारा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना किया गया ।
होम समाचार













