आज प्रातः विंध्चाचल मार्ग स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेषन सेंटर स्कूल के प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या ने NCC की टीम को सम्मानित किया। अभी कुछ दिनों पूर्व पाॅलिटेक्निक में NCC का कैम्प लगा था जिसमें सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेषन सेंटर स्कूल के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए किये गए नुक्कड़ नाटक को सराहा गया तथा अनूप केसरी को बेस्ट कैडेट का अवार्ड दिया गया। प्रधानाचार्या ने विद्यालय के NCC कैडेट्स की सराहना करते हुए बधाई दी।
NCC कैडेट्स की सराहना करते हुए बधाई दी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5