पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा गत विधानसभा चुनाव का आकलन को देखते हुए विधानसभा चुनाव 2017 को सकुशल संपन्न कराने अतिरिक्त पुलिस बल मांग की गई है जिसमें उप निरीक्षक-400, हेड कांस्टेबल-400, आरक्षी-3500, आक्सीजलरी फोर्स-3000, पी एस सी -10 कंपनी, सीपीएमएफ – 80 कंपनी। पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव को चुनौतीपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है जिससे की मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्याएं न आये।
विधान सभा चुनाव नजदीक पुलिस कि तैयारिया हुए तेज*
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथनी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अरविन्द मिश्र के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव 2017 में बाह्य जनपद से आने वाले अर्ध सैनिक बल/पुलिस बल/ पीएससी/होमगार्ड/पीआरडी के कैम्प हेतु जनपद में 106 स्थलों को चिन्हित किया गया है तथा प्रभारी राजपत्रित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चिन्हित स्थलों का भ्रमण कर संसाधनों/मूलभूत सुविधाओं को चेक करे एवं समय से निराकरण कराये तथा तीन दिवस के अंदर अवगत कराये जिससे कि समय से समस्यावो का निराकरण हो सके ताकि चुनाव के समय कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो|