मिर्जापुर श्रीमद्भागवत अमृत कथा ज्ञान यज्ञ 31 जनवरी 2018 से 6 फरवरी 2018 तक चलने वाला है ।इस कार्यक्रम के दूसरे दिन यज्ञ कुंड में तमाम नगर के प्रतिष्ठित भक्तों व प्रकाट्य विद्वानों के बीच अरड़ी मंथन के पश्चात अग्नि देवता के साक्षात दर्शन पाकर भक्तजन व उपस्थित जनसैलाब के साथ समूचा वातावरण जय घोष के नारे से गूंज उठा।घंटाघर मैदान का संपूर्ण वातावरण जिस वक्त अरड़ी मंथन चल रहा था उस वक्त भक्तिरस से लबालब हो रहा था ।विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण की घड़ी अद्भुत थी। कार्यक्रम के दूसरे दिन आज भगवान के कई अवतारों के वर्णन की चर्चा हुई जिसमें भक्त जनों ने भगवान के अन्य अवतारों के बारे में एकाग्रचित होकर जानकारी हासिल की व भगवान का स्मरण किया।
अति प्राचीन परंपरा से अग्नि देव को प्रकट किया गया -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5