*आज दिनांक 24.10.2020 को समय लगभग 17.30 थाना अदलहाट के चौकी नरायनपुर अंतर्गत ग्राम कोलउस के पास नरायनपुर मीरजापुर मार्ग पर मोटर साइकिल सवार मासूक पुत्र स्व0 नसीम उम्र-24 वर्ष निवासी सुल्तानपुर कजरी थाना रामनगर जनपद वाराणसी का अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट हो जाने से मृत्यु हो गयी, सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार