समाचारअधिवक्ता दिए गए ईमेल के माध्यम से प्रार्थना पत्र न्यायालय में करें...

अधिवक्ता दिए गए ईमेल के माध्यम से प्रार्थना पत्र न्यायालय में करें प्रस्तुत, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार में जनपद न्यायालय मीरजापुर जो कि वर्तमान कन्टोनमेन्ट जोन की परिधि में है , आज अर्जेन्ट मामलों की सुनवारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद न्यायाधीश माननीय लाल चन्द गुप्ता के निर्देशन में विभिन्न न्यायालयों द्वारा की गई । वीडियों कान्फेसिंग से भी सुनवाई में अधिवक्तागण ने रूचि लेकर प्रतिभाग किया । जनपद न्यायाधीश लालचन्द गुप्ता के द्वारा 12 नियत मामलों में से चार मामलों का अन्तिम रूप से निस्तारण किया , विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट संजय हरी शुक्ला , विशेष न्याया पीश इ.सी एक्ट अनिल कुमार यादव , विशेष न्यायाधीश गंगेस्टर जितेन्द्र मिश्रा , विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस यज्ञनेश चन्द पाण्डेय , मुख्य न्यायिक मजिस्टेट इन्द्रजीत सिंह , सिविल जज सी.डि. लवली जायसवाल , सिविल जज जे.डि. मोना सिंह के द्वारा भी कार्यवाही प्रारम्भ की गई । जनपद न्यायाधीश के द्वारा यह भी अपील की गई कि अधिवक्तागण ई – मेल के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें । इस हेतु आधिकारिक ई – मेल dcmir@nic.in कार्यरत है । किसी भी प्रकार के समस्या के निराकरणके लिए हे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं