
मिर्जापुर ,
*सिंगल प्लास्टिक बन्द कराने में मांगा सहयोग,1 जुलाई से पूरी से प्रतिबंधित रहेगा सिंगल प्लास्टिक*
◆ *प्लास्टिक भंडारण,परिवहन,संग्रह पर किया जायेगा जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही*
◆ *नगर में साफ-सफाई को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने की चर्चा*
मिर्जापुर।नवागत अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय पर व्यापारियों के साथ बैठक की।इस बैठक में अधिशासी अधिकारी ने सिंगल प्लास्टिक यूज़ के खिलाफ शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के बारे में व्यापारियों से चर्चा की।अधिशासी अधिकारी ने कहा कि 1 जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।प्लास्टिक भण्डारण,संग्रह एवं परिवहन करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।प्रतिबंधित प्लास्टिक पाये जाने पर जब्ती और जुर्माने की भी कार्यवाही भी की जायेगी।अधिशासी अधिकारी ने कहा सिंगल प्लास्टिक पर्यावरण के लिये बहुत बड़े खतरे के रूप में उभर रहा हैं।फेके गये प्लास्टिक के कारण नाली-नाला जाम हो जाते है।प्लास्टिकों में फेंके गये खाद्य पदार्थों को गाय द्वारा प्लास्टिक सहित खा जाने उन बेजुबान जानवरों की मौत हो है।अतः सामाजिक और पर्यावरण की दृष्टि से हम सभी को जागरुक होकर सिंगल प्लास्टिक का बहिष्कार करना होगा।अधिशासी अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 29 जून से 3 जुलाई तक रेस कार्यक्रम चलेगा।जिसमे विभिन्न सामाजिक और अन्य संस्थाओं के माध्यम से सिंगल प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने नगर में साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की।अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों से दुकान के आगे डस्टबिन रखने का आग्रह भी किया।इस मौके पर अरविंद यादव,सुधीर वर्मा,मनोज सेठ,हिमांशु केशरवानी, नंदकिसोर शर्मा,व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शत्रुधन केसरी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।