अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी चर्च पहुंचे-MIRZAPUR

27

9453821310-आज मिर्जापुर में क्रिसमस डे बड़ी धूम-धाम से मनाया गया शहर के मध्य स्थित मिशन कंपाउंड में आज तमाम नवयुवक नवयुवतियां व समस्त समुदाय व अन्य धर्म के लोगों ने भी चर्च में सिर झुकाए मोमबत्तियां जलाई वह अपनी अपनी दुआओं को कुबूल करने के लिए प्रार्थना किया| इसी कड़ी में मिर्जापुर के KB डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी लोगों को शुभकामना देने चर्च पहुंचे थे अभिषेक सिंह यादव ने चर्च में आए तमाम छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों के साथ भी बड़े दिन की शुभकामना देते देखे गए व लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर अध्यक्ष बनने की चाहत वह अध्यक्ष के माध्यम से छात्रों के हितों की लड़ाई छात्रों की भलाई छात्रों के अधिकार के संघर्ष के लिए सदैव काम करने का वादा करते देखे गए |अभिषेक सिंह यादव के साथ डिग्री कॉलेज के तमाम छात्र व छात्राएं भी मिशन कंपाउंड के चर्च में प्रभु ईसा मसीह का आशीर्वाद लेते देखे गए|क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है।आज इन छात्र नेताओ ने अपने प्रचार का अच्छा स्थान व बेहतर मौका को जम कर भुनाया |