समाचारअपराधीयो के लिए कहर साबित हो रहे है कलानिधि पुलिस अधीक्षक ...

अपराधीयो के लिए कहर साबित हो रहे है कलानिधि पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर

9 वारंटी गिरफ्तार-
जनपद में अलग-अलग थानों से 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा जेल भेजा गया। जिनके खिलाफ न्यायालय द्वारा nbwजारी किया गया था।
151 सीआरपीसी में 07 गिरफ्तार-
जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में अलग-अलग स्थानों से सात अभियुक्तों को सात अभियुक्तों को धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा 3 साल से एक ही थाने व चौकी पर जमे मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों की सूची मंगाई गई तथा ऐसे मुख्या आरक्षियों व आरक्षियों को विभिन्न थानों पर स्थानांतरित किया गया महिला आरक्षियों व कार्यालय में नियुक्त आरक्षीयों व मुख्य आरक्षीयों को इससे छूट दी गई है सभी प्रभारी निरीक्षक को वह थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है की 24 घंटे के अंदर इस आदेश का अनुपालन कराएं । इस कदम से पुलिस विभाग में पारदर्शिता आएगी| मिर्जापुर पुलिस -पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के क्रम में लूट सहित हत्या करने वाले 3 अभियुक्तो क्रमशः एक श्याम बाबू बिंद श्याम बाबू सिंह पुत्र दयाशंकर बिंद निवासी सरस्वती का पूरा खजुरी थाना कोतवाली देहात दो राम केवल पासी उर्फ मुन्ना पासी पुत्र विष्णु पासी निवासी सीकरी थाना पडरी मिर्जापुर गंगाराम जायसवाल पुत्र विश्वनाथ जायसवाल निवासी बथुआ रोड टंडन पुरी कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर पर गैंगेस्टर अधिनियम का मुकदमा थाना कोतवाली कटरा में पंजीकृत कराया गया। इन अभियुक्तों का एक सक्रीय संगठित गिरोह है अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए दिनांक 17 /18. 7.16 को कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में सराफा व्यवसाई माता प्रसाद जायसवाल की हत्या कर चांदी लूट कर ले गए थे इस के संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर मुकदमा अपराध संख्या 1094 धारा 302 394 ipc पंजीकृत था ।जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को भविष्य में ऐसे ही गंभीर कार्रवाई की जाएगी

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं