मिर्ज़ापुर- थाना चुनार के समसपुर घाट पर बीते 1.1.2018 को कामेश्वर यादव की मौत की घटना प्रकाश में आया था |मृतक के भाई बब्लू यादव ने पुलिस के आला अधिकरीयो से मुलाकात कर अपराधीयो को गिरफ्तार करने का गुहार लगाया |परिजनों का आरोप है की घटना हुए तकरीबन 28 दिन से ज्यादा हो गए है लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी ठोस कारवाही नहीं हुई है और अपराधी खुले आम घुम रहे है|मृतक के परिजनों के मुताबिक़ दिनाक 1.1.2018 को ग्राम नेवढंया गावं थाना पडंरी के कामेशवर यादव पुत्र छेदी लाल यादव अपने गावं से लगभग चार से पाचं किलोमीटर थाना चुनार के गावं समसपुर घाट के बीचो बीच खाना पिना बनाने गए थे,जहाँ पर सब ने मिलकर खाना खाया और फिर सब ने मिलकर शराब पिया और फिर जब कामेशवर को ज्यादा पिलाने के बाद आरोपी और मतक् कामेश्वर से मारपीट करने के बाद जब कामेशवर मर गया तो उसकी लाश को पानी में फेक कर वहाँ से चले गए गावं में जब कामेश्चवर घर नहीँ लौटे तो उनके घर वाले आरोपी के घर गए तो उसने कहाँ की कामेश्वर नदी में डूब गए |आरोप लगाया है की कामेश्वर का पैसे का लेनदेन के वजह से हत्या कर दिया गया | हालाँकि पुलिस ने मृतक के लड़के की तहरीर पर मामले को ३०२,२०१, १४७,की धाराओं में पंजीकृत कर लिया है |
अपराधियों को गिरफ्तार करने का,गुहार लगाया- बब्लू यादव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5