समाचारअभियुक्त को बरामदगी के आधार पर पूर्व में पंजीकृत अभियोग के सुसंगत...

अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर पूर्व में पंजीकृत अभियोग के सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया-MIRZAPUR

दिनांक 22/07/2019 को उच्चाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 गिरजाशंकर यादव मय हमराह , HC मूलचन्द्र सिंह पटेल , कां0 साहबलाल यादव, चौकी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा मुखबिरी सूचना पर की मु0अ0सं0 103/19 धारा 379,IPC से सम्बंधित मोटरसाइकिल ओबरा स्टेडियम के पास एक ब्यक्ति ले कर खड़ा है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर उक्त उ0नि0 मय हमराह के बिल्ली रे0स्टेशन से ओबरा स्टेडियम के गेट के पास से उक्त मुकदमे से सम्बंधित मोटरसाइकिल UP64 E 8473 मय अभियुक्त प्रवीण दुबे S/O कृष्ण कान्त दुबे ग्राम बकरिहवाँ थाना बीजपुर जिला सोनभद्र उम्र 20 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया। जिसको आज दिनांक 22/07/2019 समय 22:20 पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर पूर्व में पंजीकृत अभियोग के सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया

अनावरित अभियोग –
1- मु0अ0सं0 103/19 धारा 379,411 ipc से सम्बंधित मोटरसाइकिल नम्बर UP64 E 8473 बरामद हुई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं