मोबाईल ETOP के विक्रेता व पुरानी बजाजी मोहल्ले के संभ्रांत व् बड़े व्यापारी अनिल के पिता अमरनाथ गुप्ता के देहांत की खबर सुनते ही मोहल्ले में व् उनके जानने चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ गई ।उमर ओमर वैश्य संगठन के लोगो ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रक्खा ।शोक बैठक के बाद पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता ने अमरनाथ गुप्ता के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उन्होंने अपने जीवन का अधिकतर समय दूसरों की मदद में लगाया यही वजह रहा की उनकी शव यात्रा के दौरान चौबे घाट पर पहुचने वालो की संख्या अधिक रही ।व्यापारी नेता विनय कुमार उमर ने अमरनाथ गुप्ता की मौत को परिवार के लिए अपूर्णि छति बताया ।अमरनाथ गुप्ता अपने पीछे दो युवा अनिल व् सुनील को समाजसेवा के लिए छोड़ गए ।
अमरनाथ गुप्ता के देहांत की खबर सुनते ही-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5