अमरुद के पेड़ को लेकर पट्टीदारों में चला फावड़ा, दो घायल*

29

*

मिर्ज़ापुर।चील्ह थाना क्षेत्र के जगापट्टी गांव में शुक्रवार को अमरूद के पेड़ को लेकर पट्टीदारो में जबर्दस्त मारपीट हुई।मारपीट के दौरान फावड़ा से भी हमला किया गया।जिसमें एक पक्ष से दो लोग घायल हो गये।बताया जाता है कि घनश्याम बिंद व परिवार के ही भारतेंदु बिंद के बीच अमरूद के पेड़ को लेकर विवाद शुरू हो गया।एक पक्ष ने फावड़ा चला दिया, जिसमें घनश्याम बिंद 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं सुखिया देवी 45 को हल्की चोटें आयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।