समाचारअमर्त्य सिंह एवं अर्पिता सिंह को कैप्टन चुना गया -MIRZAPUR

अमर्त्य सिंह एवं अर्पिता सिंह को कैप्टन चुना गया -MIRZAPUR

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल के प्रार्थना सभा में विजई छात्र संघ पदाधिकारियों के नामों की आज घोषणा की गई ।अमर्त्य सिंह एवं अर्पिता सिंह को स्कूल कैप्टन चुना गया ।साथ ही साथ अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया है जिसमें इंचार्ज की जिम्मेदारी भी सम्मिलित है। ग्रीष्म काल के छुट्टी के पहले विद्यालय में छात्रों ने अपने कैप्टन और इंचार्ज के लिए मतदान किया था ।मतगणना के पश्चात प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने विजई प्रत्याशियों को बधाई दिया है तथा विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा भी किया है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं