समाचारअलग से गेहू लेने के शिकायत पर जांच टीम गठित-मिर्जापुर

अलग से गेहू लेने के शिकायत पर जांच टीम गठित-मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*किसानों से प्रति कुन्तल 2 किलो अलग से गेहू लेने के शिकायत पर जांच टीम गठित—-*

जिले के चुनार तहसील अंतर्गत सहकारी समिति अदलहाट के द्वारा गेहूं क्रय करते समय किसानों से प्रति कुन्तल 2 किलो गेंहू अलग से लेने की शिकायत अपना-दल(यस)नेता अभिषेक सिंह द्वारा सहकारिता मंत्री, जिले की सांसद, जिलाधिकारी व अन्य उच्चधिकारियों से करने के बाद जांच टीम गठित कर दिया गया हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार अदलहाट सहकारी समिति के द्वारा किसानों से प्रति कुन्तल पर 2 किलो गेहूं अलग से मांगने व न देने पर गेहूं में धूल,मिट्टी व अन्य कारण दिखा कर वापस करने की शिकायत किसानों द्वारा लगातार मिल रहा था।जिसके बाद अपना-दल(यस)नेता अभिषेक सिंह द्वारा सच्चाई जानने के लिए स्वयं व अन्य किसानों का गेहू बेचने क्रय केंद्र पर पहुंचे जहां वहां के कर्मचारियों द्वारा गेंहू तौल कराने के बाद प्रति कुन्तल पर 2किलो गेहूं अलग से मांगा गया जिसका शिकायत उनके द्वारा सहकारिता मंत्री, जिले की सांसद, जिलाधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों से किया गया उसके बाद उच्चाधिकारियों द्वारा जांच टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं