मिर्जापुर, लालदिग्गी पावर हाउस के अवर अभियंता राम सिंह की माता के निधन की खबर से विद्युत विभाग के अलावा क्षेत्र के संभ्रांत प्रतिष्ठित एवं आम जनमानस के लोगों ने भी राम सिंह की माता रोजिला देवी उम्र 60 साल के निधन की सूचना पर शोक संवेदना व्यक्त करते देखे गए।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर क्षेत्र एवं पूर्वांचल उपाध्यक्ष के पद पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के निर्वहन के साथ अवर अभियंता राम सिंह की जिम्मेदारी अपने संगठन में और भी ज्यादा बढ़ गई थी ऐसे में वो निरंतर अपने मां से प्रेरणा लेते रहे । विद्युत विभाग के अवर अभियंता राम सिंह ने बताया कि उनकी माता की शिक्षा भले ही कम रही हो लेकिन उन्होंने शिक्षा के महत्व को शुरू से जाना और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज और देश के लिए तैयार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। बताया गया कि बीते मंगलवार को उनकी माता ने घर पर ही अंतिम सांस लिया, पिछले कुछ महीनों से शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या का उपचार चल रहा था। रोजिला देवी के चार बच्चों में सबसे छोटे राम सिंह है जो मिर्जापुर में विद्युत विभाग में बतौर अवर अभियंता के तौर पर सेवा दे रहे हैं। जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों के सहनशक्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
अवर अभियंता को मातृ शोक,कई संगठनों के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5