समाचारअवैध अपमिश्रित देशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-

अवैध अपमिश्रित देशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-


*जनपद मीरजापुर-*
*दिनांक 30.05.2021*
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना चील्ह पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 53 शीशी अवैध अपमिश्रित देशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-*

अवैध शराब के विरुद्ध विशेष चलाये जा रहे विशेष अभियान में जनपद पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा शराब की दुकानों का निरीक्षण, स्टाक की चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं ब्रिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इस क्रम आज दिनांक 29.05.2021 को उ0नि0 अशोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज व आबाकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम श्रीपट्टी के सरकारी देशी शराब के ठेके को सघनता से चेक करने पर 53 शीशी ( प्रत्येक-200 एमएल) सील पैक टूटी हुई शीशीयों में अपमिश्रित अवैध देशी शराब एवं 15 पेटी में कुल 45 शीशी( प्रत्येक-200 एमएल) वैध शराब बरामद किया गया एवं अभियुक्त (सेल्समैन) अजय बिन्द निवासी प्राजापतिपुर थाना चील्ह मीरजापुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि मै सत्यवीर सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह मीरजापुर व श्रीमती मैना देवी पत्नी शिवपूजन निवासी मल्लेपुर के सम्मिलित सरकारी देशी शराब के ठेके का सेल्समैन हु, मै सत्यवीर सिंह व मैना देवी के पति शिवपूजन के कहने पर ग्राहको द्वारा प्रयुक्त की गयी पुरानी शीशीयों में मिलावटी शराब भरकर बेचकर बेचता हु। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, इसके अतिरिक्त शिवूजन पुत्र अज्ञात निवासी मल्लेपुर थाना चील्ह मीरजापुर को आज दिनांक 30.05.2021 को समय लगभग 12.00 बजे थाना चील्ह पुलिस द्वारा ग्राम हरसिंहपुर के पास से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय/ जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान/समय एवं दिनांक-* ग्राम श्रीपट्टी थाना चील्ह सरकारी देशी शराब ठेका दिनांक 29.05.2021 समय 18.20 बजे
*बरामदगी-* 53 शीशी ( प्रत्येक-200 एमएल) सील पैक टूटी हुई शीशियों में अपमिश्रित अवैध देशी शराब एवं 15 पेटी में कुल 45 शीशी( प्रत्येक-200 एमएल) वैध शराब
*गिरफ्तारी अभियुक्त-*
1-अजय बिन्द (सेल्समैन) पुत्र धिन्नू बिन्द निवासी प्राजापतिपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
2- शिवूजन पुत्र अज्ञात निवासी मल्लेपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
*थाना चील्ह पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 अशोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चील्ह मीरजापुर।
2-हे0का0 राजेश सिंह कुशवाहा थाना चील्ह मीरजापुर।
3-का0 दीपक कुमार थाना चील्ह मीरजापुर।
4-का0 शिवम गुप्ता चेतगंज थाना चील्ह मीरजापुर।
*आबकारी टीम-*
1-निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार।
2-निरीक्षक कुवर विशाल भारती।
3-प्रधान आरक्षी महेन्द्र कुमार पाण्डेय।
4-आरक्षी राजन सिंह ।
5-आरक्षी दिनेश तिवारी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं