छानबे। आंधी का कहर जिगना थाना क्षेत्र के गोसीपुर गांव के पास रेलवे में कार्यरत कंपनी द्वारा स्टोर रूम रेलवे लाइन के पास बनाया गया है ,जो टीन सेट से छाया हुआ था और ऊपर से किसी ठोस वस्तु से दबा न होने के कारण शुक्रवार की शाम 7:00 बजे आई आंधी से टिन सेड उखड़ करके काफी दूर पर स्थित रामश्वरूप के मकान पर गिरने से आधा दर्जन पशु घायल हो गए ।इसके अलावा पूजा 19 वर्ष पुत्री संजीत और जान्ह्वी उम्र 8 वर्ष पुत्री धर्मेंद्र कुमार बुरी तरह जख्मी हो गयी जिनका निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है इसी दौरान एक बिजली का पोल टुट कर जमीन पर गिर गया।
आंधी का कहर-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5