समाचारआईपीएल में सट्टेबाजी करते दो युवक गिरफ्तार मिर्जापुर

आईपीएल में सट्टेबाजी करते दो युवक गिरफ्तार मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*जनपद मीरजापुर* *दिनांक 06.11.2020*
*IPL क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जुआ अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद मीरजापुर के दिशा निर्देशन में गठित टीम थाना कोतवाली कटरा स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच मीरजापुर द्वारा IPL क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते 02 नफर अभियुक्त मय बरामद 70000/- रुपया नगद व 02 अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल व्हाटस एप पर सट्टे के भाव तथा लेन देन किया जाने का स्क्रीनशाट.सट्टे के लेन देन की काल रिकार्डिंग के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी थाना कोतवाली कटरा अन्तर्गत मकरी खोह मोहल्ले के विकास अग्रहरी के घर दिनांक 05.11.2020 को समय 17.10 बजे स्वाट/SOG टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया। इसकी गिरफ्तारी से जुआ सम्बन्धित अपराध में प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।
विगत कई दिनो से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी वर्तमान समय मे चल रहे आई०पी०एल क्रिकेट के मैच में बड़ी रकम लगाकर सट्टा खेला जा रहा है इस सूचना पर कार्यवाही हेतु पलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में मुखबीर के द्वारा धरातलीय सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि आज दि0 5.11.20 को मय प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मय टीम . क्राइम ब्रान्च मय टीम व soG टीम के IPL क्रिकेट मैच सट्टा के अपराध के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि मुखवीर से सूचना मिली कि विकास अग्रहरी s/o भोलानाथ अग्रहरि के घर मकरी खोह मकान में वर्तमान में चल रहा IPL मैच में सट्टा लगाया जा रहा है। सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर एवं नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर बन्द घर की तलाशी हेतु सार्वजनिक धुत अधिनियम 1867 के अन्तर्गत वारण्ट प्राप्त कर अभियुक्त विकास अग्रहरि तथा मनीष अग्रहरि पुत्रगण भोलानाथ अग्रहरि के घर मकरी खोह पहुँचकर तलाशी वारण्ट दिखाकर घर में प्रवेश किया गया तो अभियक्तगण मोबाइल पर मैच का सट्टे की बात कर लेन देन की बात कर रहे थे । मौके से अभियुक्तगणों के पास से 70000/- रुपया नगद व 02 अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल व्हाट्स एप पर सट्टे के भाव तथा लेन देन किया जाने का स्क्रीनशाट. सट्टे के लेन देन की काल रिकार्डिंग बरामद हआ। रुपयों के संबंध पछने पर बताये कि ये पैसा आज की मैच में लगाये गए सट्टे का है। उक्त घटना के संबंध में अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कटरा में मु0अ0सं0 241/20 धारा 3/4/6 सार्वजनिक द्युत अधि0 व 420 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद 70,000/- रुपया नगद – एक अदद रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल – एक अदद विवो, 02 एन्ड्रायड मोबाइल
मोबाईल व्हाट्स एप पर सट्टे के भाव तथा लेन देन किया जाने का स्क्रीनशाट
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1- SHO रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर मय हमराही।
2- उ0नि0 उमाशंकर गिरि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर। . .
3-उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव प्रभारी चौकी मुकेरी बाजार थाना को0 कटरा मीरजापुर।
4- उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा – स्वाट टीम प्रभारी, जनपद मीरजापुर मय टीम।
5- उ0नि0 जयदीप सिंह – SOG टीम प्रभारी, जनपद मीरजापुर मय टीम।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं