जनपद मीरजापुर पीआरवी 1097 थाना अदलहाट अन्तर्र्गत दिनांक 15.03.2018 को समय 07.10 बजे कालर रवि गुप्ता ने सूचना दिया कि दर्रा रेलवे लार्इन के पास एक आदमी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ हैै, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक लगभग 20-21 वर्ष का लड़का बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था, जिसके सर से खून निकल रहा था। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल उसको अपनी पीआरवी में लादकर प्रार्इवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। तलाशी लेने पर उसके पर्स से एक आधार कार्ड व पैन्ट की जेब से एक मोबार्इल मिला। आधार कार्ड में उसका नाम राजकुमार पुत्र देवनरायण थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र लिखा था। मोबार्इल से उसके घर का नम्बर निकाल कर उसके परिजनो को घटना से अवगत कराकर स्थानीय थाने को माामला सुपुर्द कर पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
आदमी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ हैै-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5