समाचारआम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार पांडेय के भावनात्मक उद्गार

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार पांडेय के भावनात्मक उद्गार

मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की सम्मानित जनता पत्रकार बंधु संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण जो मेरे साथ मेरे चुनाव में लगे रहे वह सभी जनता जिन्होंने मुझे इस चुनाव में वोट दिया। आप सभी लोगों का दिल की अनंत गहराइयों से आभार व्यक्त

करता हूं कि आपने मुझे इस चुनाव में सड़कों पर गली चट्टी चौराहों पर अपार स्नेह व प्यार दिया। कारण चाहे जो भी हो वोट ना मिलने का, फिर भी मैं आपके

प्यार से वंचित नहीं रहा। मैं जरूर इस नगर पालिका परिषद की चुनाव में विजय हासिल नहीं कर सका, लेकिन मैं चुनाव हारा हूं हिम्मत नहीं। आप सबके बीच पहले भी था, आज भी हूँ, और कल भी रहूंगा । और जब भी मिर्जापुर

जनता का आदेश हुआ फिर से आपके बीच में उपस्थित होऊंगा आपकी सेवा के लिए। और इस बार और भी शक्ति अर्जित करके आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -