आम के चक्कर में भाई ने भाई का तोड़ा पैर, मिर्जापुर

34

*वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
आम के विवाद में भाई ने भाई को पीटा टूटा पैर, मुकदमा दर्ज*

मिर्जापुर।हलिया थाना क्षेत्र के महूगढ़ी गांव में शुक्रवार को आंधी से गिरे आम को उठाने के दौरान एक भाई की दूसरे भाई व उसके लड़के ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी, जिससे भाई का पैर टूट गया।पीड़ित हीरा ने बताया कि आम का पेड़ साझे में होने के कारण दोनों लोग आम बीनने पहुंचे थे।जहां भाई मोती व उसके लड़के रामविलास ने कहासुनी के बाद पिटाई कर दी।पुलिस ने भाई की तहरीर पर पिता-पुत्र के खिलाफ हलिया थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।