मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*थाना चुनार पुलिस द्वारा आरोपी ब्यूटी पार्लर संचालिका गिरफ्तार*
दिनांक 21.07.2020 को थाना चुनार क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना चुनार पर तहरीर देकर अपनी चचेरी बहन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना व बरामदगी के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा दिनांक 15.08.2020 को पीडिता की बरामदगी रामनगर वाराणसी से की गयी थी, पीडिता के मेडिकल व बयान के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 366,376 डी0 (ए) भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सों एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी, उपरोक्त अभियोग में दिनांक 29.08.2020 को मुख्य आरोपी अजीत कुमार साहनी उर्फ दीपू पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी कोलना थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्ता की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना चुनार मयहमराह का0 रामभवन,का0 शुभम कुमार,म0हे0का0 उर्मिला यादव द्वारा आरोपी महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका को आज दिनाक 01.09.2020 को सद्दुपुर मोहाना से समय 12.10 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
आरोपी ब्यूटी पार्लर संचालिका को मिर्जापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5