समाचारइफको करेगा किसानों का मृदा परीक्षण-MIRZAPUR

इफको करेगा किसानों का मृदा परीक्षण-MIRZAPUR

स्थानीय क़स्बा स्थित रमा इण्डेन गैस एजेंसी के नेतृत्व में सोमवार को लकी ड्रा कूपन मेले का आयोजन किया गया।आयोजन में लकी ड्रा उपभोक्ताओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार समेत 51शांतवना पुरस्कार वितरण किया गया।
बताते हैं कि पंद्रह अक्टूबर से 31दिसंबर2017 के बीच एजेंसी से लिए गए कनेक्शन उपभोक्ताओं के लिए कूपन के माध्यम से लकी ड्रा पुरस्कार वितरण करने की योजना में लगभग आठ सौ उपभोकताओं का कूपन ड्रा किया गया।इस दौरान प्रोप्राइटर आवेश त्रिपाठी ने प्रथम पुरस्कार अनरुद्ध पाण्डेय को रेफ्रिजरेटर,द्वितीय पुरस्कार नंदरानी पाण्डेय तथा तृतीय पुरस्कार प्रभावती देवी को सीलिंग फैन से सम्मानित किया।साथ में 51लोगों को शांतवना पुरस्कार
वितरण किया गया।इस अवसर पर एरिया मैनेजर प्रभात सिंह,ग्राम प्रधान अनिल सिंह,सर्वेश त्रिपाठी,अमित,चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।

—————————————————————————————————-
मड़िहान इफको करेगा किसानों का मृदा परीक्षण
घर बैठे किसानों को मिलेगी दवाएं |मड़िहान क़स्बा स्थित इफको बाजार के नाम से खुला केंद्र पर कंपनी खरीफ सीजन के पहले मृदा परीक्षण लैब की स्थापना करेगी।साथ ही केंद्र पर आने वाले किसानों के लिए चिकित्सकीय सुबिधा भी उपलब्ध होगा।विक्रय अधिकारी रविराय मौर्या ने बताया कि मड़िहान क़स्बा स्थित क़स्बा में इफको बाजार खुलने से खाद के लिए किसानों को राहत मिली है।अब फुटकर दुकानदारों से मंहगे दर पर उर्वरक व कीटनाशक दवाएं किसानों को नही खरीदनी पड़ेगी।दश जनवरी को संस्था ने निर्णय लिया है कि किसानों के घर तक सामान पहुचायेगी।समय समय पर किसान नयी तकनीकी के माध्यम से उचित सलाह वैज्ञानिकों द्वारा ले सकेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं