
उ0नि0 हवलदार पाण्डेय पुत्र स्व0 सहदेव पाण्डेय(पीएनओ-802762986) मूल पता देवचन्दपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर, जो थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर में नियुक्त थे एवं शुगर से पीड़ित थे । दिनांक- 19.01.2022 को इनकी तबियत खराब हुई, जिन्हे इलाज हेतु सीएचसी विन्ध्याचल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था जो वाराणसी में रहकर अपना इलाज करा रहे थे । आज दिनांक-13.02.2022 को समय करीब 04.00 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।