VIRENDRA GUPTA 9453821310-
अभिभावक अपने बच्चों में सभी धर्मो व जातियों के सम्मान के बारे में दें जानकारी
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण का शुभारम्भ सभी लोग अपने घरों से करें और अपने बच्चों में सभी धर्मो व जातियों के सम्मान व आदर देने के बारे में शिक्षा दें ताकि बच्चों में आगे चलकर निगेटिवता का माहौल न आकर खुले व विस्तृत विचार आये। जिलाधिकारी आज कलेक्ट््रेट सभागार में राष्ट््रीय एकीकरण कीे बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह केवल बैठकों के माध्यम से नहीं अपितु यह एकीकरण का कार्य सेतु चलने वाली प्रक्रिया है। कहा कि कहीं यदि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न हो रहा हो तो उसे समय रहते उस क्षेत्र के गणमान्य व बजुर्ग व्यक्तियों को आगे बढकर समाप्त करने की आवश्यकता है जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी विवाद से उत्पन्न होने वाली घटना से जो नुकसान होता है उसकी भरपाई काफी समय तक नही की जा सकती । उन्होंने कहा कि स्कूलों के लाइब्रेरियों में महापुरूषों के जीवन शैली पर आधारित पुस्तकों को रखा जाये और बच्चों को कुछ समय पढने के लिये लाइबे्ररी में बैठाया जाये, कहा कि जो ज्ञान स्कूल से प्रा्प्त होता है बच्चें आगे चलकर उसका अनुश्रवण करते हैं। उन्होंने कहा कि मीरजापुर जनपद शांत स्वभाव गंगा जमुनी का पहचान रहा है सभी लोग शासन के द्वारा संचालित योजनाओं में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि जनपद विकास के पथ पर आगे बढ सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव सभी उपजिलाधिकारी गण के अलावा अन्य अधिकाराी उपस्थित रहे।
एकीकरण का शुभारम्भ करें अपने घरों से – जिलाधिकारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5