आज 15 मार्च 2023 को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नारघाट मिर्जापुर के कब, बुलबुल, स्काउट ,गाइड की एक दिवसीय हाइक को विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया गया । मीरजापुर का विश्व प्रसिद्ध परमहंस आश्रम, शक्तेशगढ़ और दुर्गाजी मंदिर हाइक के माध्यम से भ्रमण कराया गया । मंदिर के पास स्थित मैदान में सभी प्रतिभागियों को मनोरंजक खेल कराया गया और साथ ही साथ स्काउट के पाठ्यक्रम के अनुसार 15 मिनट का श्रमदान बच्चों ने उत्साहपूर्वक किया ।
इस कार्यक्रम के सफलआयोजन के लिए विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ,अपराजिता सिंह व प्रिंसिपल दरक्षा व पूजा , नम्रता , प्रीति अनीशा ने पूरी टीम को बधाई दी।
इस हाइक को विशेष रुप से विद्यालय की अध्यापिका निधि श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया ।
हाइक का सफल नेतृत्व स्काउट शिक्षक सुरेश कुमार बिंद व संजय कुमार ने किया।
एक दिवसीय हाइक का आयोजन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5