समाचारएक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो जाने की सूचना...

एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो जाने की सूचना , Mirzapur



आज दिनांकः13.10.2022 को समय करीब 08.30 बजे थाना को0कटरा की पुलिस चौकी नटवां अन्तर्गत शेमफोर्ड स्कूल के सामने रेलवे ट्रैक के पास एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । प्रथम दृष्टया मृतका की उम्र करीब 55 वर्ष प्रतीत हो रही है जो धानी रंग की साड़ी धारण की हुई हैं जिसमें काले रंग की पट्टी का किनारा है । *यदि उक्त के सम्बन्ध में किसी प्रकार की सूचना हो तो कृपया प्रभारी निरीक्षक को0कटरा मो0नं0-9454404010 पर सूचित करने का कष्ट करें।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -