*जनपद मीरजापुर ।*
*दिनांकः 02.04.2022*
*दिनांकः 25.03.2022 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत पटेहरा नहर के पास हुई युवक की हत्या का सफल अनावरण, घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 25.03.2022 को समय करीब 11.45 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रांतंर्गत पटेहरा नहर के किनारे शनिलेश सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 38 वर्ष का शव मिला था । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसके सम्बन्ध में वादी(मृतक का भाई) मिथिलेश सिंह की तहरीर के आधार पर थाना मडिहान पर मु0अ0सं0-60/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना प्रभारी मड़िहान एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई थी । गठित उक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 02.04.2022 को प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर तहसील तिराहा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल UP 65 DD 4305 सवार दो व्यक्तियों 1-विशाल राय पुत्र राजबहादुर राय निवासी मडुवाडीह थाना मडुवाडीह वाराणसी , 2-लवकुश वर्मा पुत्र स्व0 बालकिशुन वर्मा निवासी जमुआ थाना कछवां मीरजापुर को पकड़ा गया । पूछताछ में दोनो व्यक्तियों द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार किया गया । जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर को मिक्चर प्लांट ग्राम सभा खचहां के पास पुलिया के नीचे से बरामद किया गया । उक्त असलहा की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मडिहान पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
घटना के सम्बन्ध में पूछताछ में विशाल राय द्वारा बताय गया कि उसका मृतक शनिलेश सिंह की पत्नी से विगत् 7-8 वर्षों से प्रेम संबंध है, जिसकी जानकारी शनिलेश सिंह(मृतक) को हो गयी थी । दिनांक 25.03.2022 को मृतक की पत्नी की योजना के अनुसार विशाल राय अपने दोस्त लवकुश के साथ मिलकर पटेहरा नहर के पास शनिलेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-विशाल राय पुत्र राजबहादुर राय निवासी मडुवाडीह थाना मडुवाडीह वाराणसी ।
2-लवकुश वर्मा पुत्र स्व0 बालकिशुन वर्मा निवासी जमुआ थाना कछवां मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पिस्टल 32 बोर (अभियुक्तों की निशानदेही पर).
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
तहसील तिराहा मोड़ के पास से, दिनांक 02.04.2022 को समय 10.50 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
*थाना मड़िहान टीम*
1-निरीक्षक शैलेश कुमार राय(प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान)
2-उ0नि0 रामनिवास सिंह कुशवाहा (चौकी प्रभारी पटेहरा)
3-हे0का0 सदानन्द तिवारी
4-हे0का0 राकेश सरोज
5-का0 कुलदीप कुमार
6-म0का0 बेबी यादव
*स्वाट/सर्विलांस/एसओजी टीम*
1-उ0नि0 राजेश चौबे(प्रभारी स्वाट/सर्विलांस)
2-उ0नि0 विनोद कुमार यादव (प्रभारी एसओजी)
3-हे0का0 लालजी यादव
4-हे0का0 बृजेश सिंह
5-हे0का0 राजसिंह राणा
6-हे0का0 राजेश यादव
7-हे0का0 वीरेन्द्र सरोज
8-का0 संदीप राय
9-का0 मनीष सिंह
10-का0 नितिल सिंह
11-का0 संजय वर्मा
एटीएम इंजीनियर की हत्या के पीछे बेवफा पत्नी निकली- मिर्जापुर पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5