9453821310- जनपद मीरजापुर पीआरवी 1090 थाना को0शहर अन्तर्र्गत दिनांक 08.05.2018 को समय 03:09 बजे इवेन्ट पी0085180801 के माध्यम से कालर अज्ञात ने सूचना दिया कि तहसील चौराहे पर लगे एस0बी0आर्इ एटीएम में एक लडका तोड फोड कर रहा है। इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुॅच कर देखा कि एक लडका लोहे की राड से एटीएम में पैसे निकलने वाली मशीन को तोड रहा था पीआवी कर्मी द्वारा तत्परता दिखाते हुये उक्त चोर को पकड लिया गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रभात पाण्डेय नि0 गिरधर चौराहा थाना को0 कटरा बताया ।और कहा कि मै पैसे एटीएम से निकालने की नीयत से इसको तोड रहा था मौके पर थाना प्रभारी को0कटरा को बुलाकर उक्त चोर व लोहे की राड को सुपुर्द कर पीआरवी वहॉ से अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
एटीएम तोड़ रुपया निकालने वाला पुलिस की गिरफ्त में-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5