समाचारएपेक्स आयुर्वेद कॉलेज को आयुष मंत्रालय द्वारा सत्र 2021 प्रवेश की मान्यता

एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज को आयुष मंत्रालय द्वारा सत्र 2021 प्रवेश की मान्यता


एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज को आयुष मंत्रालय द्वारा सत्र 2021 प्रवेश की मान्यता
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल समसपुर चुनार मिर्ज़ापुर को आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीआईएसएम द्वारा सत्र 2021 मे प्रवेश हेतु मान्यता प्रदान की गई। अब प्रदेश मे निजी क्षेत्र के आयुर्वेद कॉलेजों मे 100 सीटों की बढ़ोतरी हो गई है। केन्द्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद के तत्वाधान मे भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए चिकित्सा मूल्यांकन एवं रेटिंग बोर्ड द्वारा वर्तमान मे की गई जांच के दौरान एपेक्स कॉलेज को मानकों के अनुरूप पाया गया और नीट की काउन्सेलिंग मे शामिल करते हुए आयुर्वेद निदेशालय उत्तर प्रदेश के निदेशक एवं सम्बद्ध महात्मा गांधी काशी विश्वविदयालय के रजिस्ट्रार को दिशा निर्देश जारी कर दिये गए हैं।
एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने बताया कि डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर के कुशल नेतृत्व मे उनका आयुर्वेद कॉलेज प्रदेश मे अनुभवी फेकल्टी, उच्चकोटि के इनफ्रास्ट्रक्चर – लेक्चर थिएटर, आधुनिकतम प्रयोगशालाएँ,कम्प्युटर लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी, हॉस्टल सुविधा, ट्रांसपोर्ट सुविधा,एवं प्रैक्टिकल शिक्षण हेतु हॉस्पिटल मे एमआरआई, सीटी स्कैन, पंचकर्म, क्षार सूत्र आदि सुविधाओं सहित सबसे उत्कृष्ट आयुर्वेद शिक्षण संस्थान है जहां गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेद चिकित्सा के साथ एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल मे मॉडर्न मैडिसिन कि विशिष्ट विधाओं का प्रेक्टिकल ओरिएंटेशन एवं प्लेसमेंट सुविधा उपलब्ध है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं