ओवरलोड ट्रक के विरुद्ध चला अभियान-MIRZAPUR

38

रात भर ओवरलोड ट्रक के विरुद्ध चला अभियान 16 ट्रक हुए सीज और 6 का हुआ चालान एआरटीओ मिर्जापुर रवी कांत शुक्ला के नेतृत्व में रात भर ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध कार्यवाही हुई जिसमें यात्री कर अधिकारी प्रमोद कुमार और रामसागर शामिल हुए चुनार नारायणपुर बलिया में बालू और गिट्टी के ट्रक अहरोरा अदलहाट हलिया थाने में बंद किए गए ।एआरटीओ एनफोर्समेंट रवि कांत शुक्ला ने बताया ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने ओवरलोडिंग पर जीरो टोलरेंस के निर्देश दिए हैं ।ओवरलोडिंग की मॉनिटरिंग डीटीसी जोन लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा रोज की जा रही है इसलिए ट्रक मालिक ओवरलोड माल ला परिवहन बिल्कुल ना करें ।