9453821310-ऐसे प्रत्याशी जो नामांकन के पहले कुत्ता सांड व गाय तक को नहीं छोड़ा जी हां सभी को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया फिर निकले नामांकन करने |आदर भाव सभी के प्रति प्रत्याशी का देख लोगो को लगा की विशाल ह्रदय के व अत्यंत संवेदनशील वयक्तित्व के धनी ओमप्रकाश पांडेय अपने सादगी के लिए प्रसिद्ध है |जहां विभिन्न राजनीतिक दल के नेता निर्दल प्रत्याशी अपने नामांकन के दौरान गाजे-बाजे, लाव लश्कर व बंपर झंडा बैनर के साथ नामांकन करने में ही अपनी पूरी शक्ति लगाते हैं ।तो वहीं मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव के लिए सांसद पद के प्रत्याशी के रूप में ओमप्रकाश पांडे ने बड़ी ही सादगी और गौ माता को साक्षी मानते हुए नामांकन पत्र मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में आज दाखिल करने पहुंचे। गौ माता के साथ साथ बछड़े को भी तिलक लगाकर माल्यार्पण किया ।तत्पश्चात अपने शुभचिंतकों को संबोधन के दौरान अपने बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ने का मकसद धरती ,वायु, जल संसाधन ,प्राकृतिक सभ्यता आदि को संरक्षित व संरक्षण करने की जरूरत है ।मिर्जापुर असीम धरोहर का समुद्र है। प्राचीन पौराणिक पहचान को बनाए रखना उसको संरक्षित करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के इस महा समर में धर्म जाति मजहब के ऊपर हो रहे अभद्र टीका टिप्पणी, गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण, मड़िहान क्षेत्र में पानी की किल्लत, पीतल उद्योग नगवा धनरोल बांध के पानी आदि तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिस में काम करने की जरूरत है ।बताया गया कि ओमप्रकाश पांडे ज्योतिष शास्त्र साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित ,राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी साहित्य मंडल श्री नाथद्वारा भाषा भूषण राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा काव्य श्री भारतेंदु समिति कोटा राजस्थान द्वारा साहित्य श्री सम्मान प्राप्त भी हैं। पहाड़ों का निरंतर हो रहे दोहन से भी आप काफी चिंतित रहते हैं।
भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा से ओमप्रकाश पांडे ने नामांकन पत्र दाखिल किया -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5