समाचारकछवा में राष्ट्रीय पक्षी मोर को तीन लड़कों ने पत्थर से मार...

कछवा में राष्ट्रीय पक्षी मोर को तीन लड़कों ने पत्थर से मार डाला प्रशासन सतर्क ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक18.07.2020 को थाना कछवां क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी 03 लडकों द्वारा ग्राम नरानयपुर में ही मोर पक्षी को पत्थर से मारा गया,जिससे उसकी मृत्यु हो गयी,इस सूचना पर थाना प्रभारी कछवां वन विभाग को सूचना देकर मौके पर पहुंचे वन विभाग द्वारा मोर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है,अग्रतेर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं