समाचारकरंट की चपेट में आने से 3 की मौत-VIRENDRA GUPTA

करंट की चपेट में आने से 3 की मौत-VIRENDRA GUPTA

मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के धनावल ग्राम पंचायत क्षेत्र में दर्दनाक हादसा में तीन की मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर में 11000 वाट से ज्यादा का करंट प्रवाहित होने से पिता दो पुत्र सहित तीन की मौत हो गई ।पिता को बचाने के चक्कर में दोनों पुत्र भी करंट की चपेट में आ गए इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।मृतकों में एक स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं ।एसडीएम लालगंज की उपस्थिति में पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस लाश को पोस्टमार्टम हाउस ले आई । इतना ज्यादा करंट का असर दिखा कि तीनों के शरीर से जगह-जगह खून निकलने लगा यह देख सभी ने परिवार पर टूटे इस कहर को गम भरी आंखों से व रूठे गले से चर्चा करते देखे गए।मृतक ओमप्रकाश मौर्या छेत्र पंचायत सदस्य व उनके दोनों बेटे , शिवपूजन व छोटे बेटे विजय मल की दर्दनाक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया पूरे परिवार में अब सिर्फ शिवपूजन की पत्नी व उनकी तीन छोटी बच्चियां ही बची है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं