समाचारकिशोरी के साथ गैंगरेप का अभियुक्त व 25000 के इनामीया को पुलिस...

किशोरी के साथ गैंगरेप का अभियुक्त व 25000 के इनामीया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता,
पुलिस ने बताया कि थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र की किशोरी के साथ गैगरेप का अभियुक्त,फरार 25 हजार का ईनामिया गैंगेस्टर एक्ट का वाछितं थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
दिनांक 06.02.2019 को थाना क्षेत्र विन्ध्यांचल के वादी ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिक पुत्री के गुम होने के संबंध में थाना विन्ध्यांचल पर मु0अ0स0-39/2019 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था,विवेचना में उक्त पीडिता के साथ अभियुक्तगण 1-पवन पटेल पुत्र मिश्रीलाल पटेल निवासी जोपा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर 2-रोहित सरोज पुत्र हरिशचन्द्र सरोज निवासी जोपा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर के द्वारा गैगरेप का आरोप प्रमाणित पाकर उक्त अभियोग में धारा 376डी,323,506,342 भा0द0वि व ¾ पोक्सों एक्ट बढ़ा कर आरोपीगण को दिनांक 09.02.2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद मे उक्त अभियुक्तगण की जमानत हो गयी थी इस प्रकार किए गए गंभीर अपराध के दृष्टिगत उनके विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.06.2020 को मु0अ0सं0-86/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना विन्ध्यांचल थाना विन्ध्यांचल पर पंजीकृत किया था,जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा द्वारा की जा रही है, वाछिंत गैगस्टर अभियुक्त पवन पटेल की गिरफ्तारी नही हो पा रही रही थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रुपये 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था,उक्त गैगस्टर अपराधी पवन पटेल को आज दिनांक 29.06.2020 को समय 08.50 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा द्वारा शैम्फोर्ड स्कूल बड़ी बसही के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
पवन पटेल पुत्र मिश्रीलाल पटेल निवासी जोपा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर, उम्र लगभग-54 वर्ष

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
शैम्फोर्ड स्कूल बड़ी बसही के पास, दिनांक 29.06.2020 समय 08.50 बजे

*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-39/2019 धारा 363,376डी भा0द0वि0 व ¾ पोस्को एक्ट थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
2-मु0अ0सं0-151/2019 धारा 506भा0द0वि0 थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
3 मु0अ0सं0-86/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3-हे0का0 नर्वेश मिश्रा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4-का0 उमेश कुमार यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
5-का0 आशीष सिंह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
6-म0का0 पूजा मौर्या कोतवाली कटरा मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं