
आज दिनांकः04.08.2023 को थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डढ़िया निवासी अमित पटेल पुत्र सुकुल देव सिंह पटेल उम्र करीब-26 वर्ष, घर के पास स्थित कुएं से पानी निकालते समय कुएं पर लगी गरारी के अचानक टूट जाने से फिसलकर कुएं में
गिर गये । जिन्हे परिजनों व ग्रामीणजन द्वारा कुएं से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।
सूचना पर थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक अमित पटेल उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जी रही है ।