अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के अंतर्गत केशरवानी वैश्य सभा का राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों के बीच केसरवानी वैश्य सभा मीरजापुर का गठन शक्तिपीठ अष्टभुजा मे आयोजित भव्य कार्यक्रम मे दिनांक 6 नवंबर को सकुशल संपन्न हुआ।
अनिल केसरवानी को अध्यक्ष व राजाजी को महामंत्री मनोनीत किया गया साथ ही संरक्षक के रूप मे समाज के वरिष्ठ सोहन लाल केसरवानी व श्यामसुन्दर केसरवानी को मनोनीत किया गया। साथ विभिन्न पदो पर समाज के लोगो को दायित्व प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे मुख्यअतिथी राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र केसरवानी व विशिष्टअतिथी प्रदेश अध्यक्ष तीरथराज केसरवानी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दायित्व की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम के संयोजक श्यामसुन्दर केसरवानी ने शानदार कार्यक्रम सम्पन्न होने के लिए पधारे सभी सम्माननीयो के प्रति बहुत बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के समापन पर नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल केसरवानी ने समाज के सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट करते हुए समाज के सभी लोगो को साथ लेकर चलते हुए समाज के विकास के लिए सभी को साथ आने व मिलकर कार्य करने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम मे प्रीतम केसरवानी, राजा चन्द्र, राजकुमार, रामेश्वर , विजयशंकर, अमिताभ, शिवशंकर, संजय, रामकुमार, कमलेश, सतीश, श्रीकान्त, शत्रुघन आदि शमिल रहें।
महिला सभा की पूरी टीम भी अध्यक्षा तोशिमा केसरवानी व महामंत्री नमिता केसरवानी के साथ कार्यक्रम मे शामिल रहीं। कार्यक्रम का आयेजन शिवशंंकर केसरवानी व संचालन अरविन्द केसरवानी ने किया।
केसरवानी वैश्य सभा मीरजापुर का गठन प्रक्रिया संपन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5