कोरोना के खौफ से गांव में लगाया गया बैरियर-MIRZAPUR

30

VIRENDRA GUPTA-
नरायनपुर(मिर्ज़ापुर) क्षेत्र के
रामरायपुर गांव में सपा नेत्री वन्दना पटेल और रमेश सिंह स्वामी के सकारात्मक पहल पर गांव में किसी भी बाहरी ब्यक्ति के आने पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना जांच पड़ताल के गांव के अंदर प्रवेश नही कर सकता ।गांव के सभी लोगो से परामर्श करने के बाद मेन रास्ते पर बैरियर लगा दिया गया है। रमेश स्वामी ने बताया कि गांव के लोगों को कोरॉना संक्रमण से बचाने के लिए यह पहल किया गया है साथ ही समाज में एक अच्छा सन्देश देने का प्रयास भी किया गया हैं ।लोगों को एक दूसरे से 2 मीटर की दूरी बनाकर रहने की हिदायत भी दी गई। मौके पर पंकज सिंह, सत्यवान, शैलेन्द्र, ध्रुव सिंह, राजेश सिंह, प्रभात, मानबहादुर, पिंटू, सूरज, मोनू पाण्डे, रामचन्द्र, लोल्लर, सुनील, आशुतोष,सन्दीप सिंह आदि उपस्थित रहे