समाचारकौशिकी फाउंडेशन द्वारा तीज मेला का आयोजन

कौशिकी फाउंडेशन द्वारा तीज मेला का आयोजन

मिर्जापुर: आज शहर के मिलन पैलेस में कौशिकी फाउंडेशन द्वारा तीज मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सनबीम सनसिटी की संगीत प्रचार्या प्रियंका राय उपस्थित रहीं। मेले का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, जिसके बाद कौशिकी फाउंडेशन समर कैम्प में प्रशिक्षित बच्चों ने एक सुन्दर वेलकम डान्स प्रस्तुत किया।

इसके पश्चात, तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो चरणों में मिस तीज और मिसेस तीज क्वीन की प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा निम्नलिखित है:
* **मिस तीज क्वीन**: प्रथमअवंतिका, दितीय काशवी केसरवानी, तृतीय श्रेया जिवारी
* **मिसेस तीज क्वीन*प्रथम खुशबू, दित्तीय अर्पिता सिंह, तृतीय शिल्पा टंडन

इस मेले का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स थे, जिनका उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना था। इन स्टॉल्स में मिर्जापुर के अलावा बनारस, इलाहाबाद और लखनऊ से आए उद्यमियों ने भी भाग लिया, जिसने मेले की शोभा में चार चांद लगा दिए। स्टॉल्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला स्टॉल [स्टॉल का नाम] था।

शहरवासियों ने इस मेले का भरपूर आनंद लिया, विभिन्न स्टॉल्स में शॉपिंग की और विविध प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा। इस अवसर पर कौशिकी फाउंडेशन की सभी सदस्य भी उपस्थित रहीं, जिनमें फाउंडर मेंबर वीणा खंडेलवाल, डॉली सर्राफ, अध्यक्ष पूजा केसरी, सचिव नेहा मौर्य, रुचि अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, सुषमा खंडेलवाल, ऐनी केसरी, लीना केसरी, रश्मि जायसवाल और अनीता गुप्ता शामिल थीं।

कौशिकी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस तीज मेले ने न केवल महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया बल्कि शहरवासियों के लिए भी एक आनंददायक और यादगार अनुभव साबित हुआ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं