समाचारगहना चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की...

गहना चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गहने व सिलेण्डर बरामद-



दिनांकः 10.11.2022
**
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 09.11.2022 को वादी दीन दयाल गुप्ता पुत्र स्व0 केदार नाथ साहू निवासी गनेशगंज सब्जी मण्डी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा घर का ताला तोड़ कर घर में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात चोरो के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-226/2022 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा चोरी गये सामानो की यथाशीघ्र बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 10.11.2022 को उ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्र से चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1-संतोष गुप्ता उर्फ गड़बड़ पुत्र शिवनाथ गुप्ता निवासी मुकेरीबाजार थाना को0कटरा मीरजापुर, 2. लल्लू उर्फ संजू विश्वकर्मा पुत्र स्व0 इन्दर विश्वकर्मा निवासी चेतगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के गहने, 04 अदद सिलेण्डर व चोरी में प्रयोग टोटो गाड़ी UP 63 BT 2090 बरामद किया गया । सम्बन्धित अभियुक्तों को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1- संतोष गुप्ता उर्फ गड़बड़ पुत्र शिवनाथ गुप्ता निवासी मुकेरीबाजार थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष ।
2- लल्लू उर्फ संजू विश्वकर्मा पुत्र स्व0 इन्दर विश्वकर्मा निवासी चेतगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-226/2022 धारा 380/457 भादवि थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
1. एक सीतारानी (हार) पीली धातु (48 ग्राम कुल मूल्य लगभग 2 लाख 40 हजार )
2. एक मांग टीका पीली धातु (5 ग्राम कुल मूल्य लगभग 25 हजार रूपया)
3. 5 जोड़ी पायल सफेद धातु (600 ग्राम कुल मूल्य लगभग 36 हजार रूपया )
4. एक जोड़ी दरकउआ (कंगन जैसा) पीली धातु (48 ग्राम कुल मूल्य 2 लाख 40 हजार रूपये लगभग)
5. एक चेन पीली धातु (30 ग्राम कुल मूल्य एक लाख 50 हजार रूपया लगभग)
6. 4 अदद गैस सिलेण्डर (कुल मूल्य लगभग 4800 रूपये)
7. टोटो गाड़ी UP 63 BT 2090
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्रा, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह व उ0नि0 राजेश कुमार त्रिपाठी थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं