दिनांक 20.04.2022 को समय करीब 21.00 बजे थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत गोड़सर सरपती गांव के पास विंध्याचल -गैपुरा मार्ग पर डी जे(जीप) अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे चालक कल्लू बिन्द पुत्र हीरा बिन्द उम्र करीब-40 वर्ष निवासी पथरा दसौनी नौपुरवा थाना विंध्याचल मीरजापुर की मौके पर मृत्यु हो गई। तथा सवार दरोगा पुत्र राम नरेश उम्र करीब-35 वर्ष निवासी पिपरवा थाना जिगना मीरजापुर व किल्लू पुत्र अज्ञात घायल हो गया।सूचना पर थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलो दरोगा व किल्लू उपरोक्त को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विंध्याचल भिजवाया गया,जहां से प्राथमिक उपचारोपरान्त चिकित्सकों द्वारा जनपदीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया है तथा मृतक कल्लू बिन्द के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बताते चलें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व विंध्याचल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पाल बस्ती में भी डीजे हादसा में कुछ लोग मारे गए थे। आज के इस घटना के बाद भवानीपुर की घटना भी लोगों को याद आ गई।
गांव के पास डीजे हादसा में एक की मौत एक घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5