समाचारगाड़ी बैक करने में हुई टक्कर से बढ़ा विवाद मारपीट में तीन...

गाड़ी बैक करने में हुई टक्कर से बढ़ा विवाद मारपीट में तीन घायल ,मिर्जापुर

*दिनांक 12.9.2020 को समय 19:00 बजे के करीब थाना कोतवाली कटरा के बरौधा कचार क्षेत्र अंतर्गत द्वितीय पक्ष मो0 वसीम पुत्र मो0 अमीन निवासी छोटा मिर्जापुर थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर द्वारा प्रथम पक्ष प्रेम सजीवन तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी गायत्रीपुरम कॉलोनी बरौधा कचार के घर के पास अपनी गाड़ी बैक करते समय प्रथम पक्ष की गाड़ी से टक्कर हो जाने के कारण दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने से मारपीट हो गया, जिसमें प्रथम पक्ष के रिंकू तिवारी पुत्र बालमुकुंद, मुकेश पांडे पुत्र बैकुंठनाथ व द्वितीय पक्ष मो0 आसिफ पुत्र मो0 आमीन को चोटें आई हैं। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा, चौकी प्रभारी बरौधा कचार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया व घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। दोनों पक्षों के प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं