गिट्टी लदा डंपर पलटा-MIRZAPUR

34

आज दिनांक 27.01.2020 समय लगभग 15.00 बजे थाना जमालपुर अंतर्गत ग्राम घरवाह के पास नहर में एक डंपर नंबर यूपी 64 T 1614 जिसमें गिट्टी लदा हुआ है अनियंत्रित होकर पलट गई चालक आकाश यादव पुत्र दया प्रकाश यादव निवासी मारकुंडी गुरमा थाना चोपन जिला सोनभद्र को सुरक्षित निकाल लिया गया है, किसी को चोट नहीं आई है, कोई समस्या नहीं है, मौके पर उ0नि0 रामायण तिवारी मय फोर्स के साथ मौजूद है,आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।