समाचारगैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित तीसरा आरोपी गिरफ्तार—*

गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित तीसरा आरोपी गिरफ्तार—*


*1-थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित तीसरा आरोपी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित तीसरें आरोपी को गिरफ्तार किया । दिनांकः 08.09.2021 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शादीबनकट निवासी राजकुमार हरिजन द्वारा थाना को0देहात पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जमीनी विवाद को लेकर वादी की पत्नी, भाई व पुत्र को लाठी डण्डे से मारने पीटने तथा गाली गलौज करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । दिनांक 10.09.2021 को वादी के पुत्र अमर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, थाना स्थानीय पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 20.10.2021 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज चौकी प्रभारी करनपुर मय हमराह हे0का0 अवधेश प्रजापति द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम समोगरा से तीसरे अभियुक्त करन पुत्र राकेश निवासी शादीबनकट थाना को0देहात मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 20.10.2021 को उ0नि0 हीरालाल यादव मय हमराह का0 अरमान अली गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी लल्लू सोनकर पुत्र होरीलाल निवासी गड़गेड़ी थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.10.2021 को थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत अकोढ़ी निवासी देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कंतित स्थित पेट्रोल पम्प के कार्यालय में घुसकर लड़ाई करने व मना किए जाने पर मारपीट व कार्यालय में तोड़ फोड़ करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें दिनांक 06.10.2021 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 20.10.2021 को उ0नि0 बिजेन्द्र गिरी मय हमराह का0 चन्दन कुमार व का0 धनन्जय यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर बरतर तिराहा के पास से दूसरे अभियुक्त लालू यादव उर्फ गुड्डा पुत्र झंपड़ यादव निवासी बरतर तिराहा कस्बा विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4- थाना हलिया पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 19.10.2021 को थाना हलिया पर वादी भूषण राम प्रोजेक्ट मैनेजर एसीसी लिमिटेड अहुंगीकला द्वारा दो व्यक्तियों को चोरी करते हुए पकड़ा गया, थाना हलिया पर सूचना दी गई कि नमामी गंगे परियोजना के अन्तर्गत पाईप लाइन डालने का कार्य जारी है जिसकी दिनांक 18/19.10.2021 की रात्रि साइट वीजिट करने के दौरान गड़बड़ा नहर के किनारे ट्रक में हाइड्रा द्वारा पाईप लोड किया जा रहा था । मौके पर पहुंचकर ली-लैण्ड एचआर 83 वाई 5160 चालक मुनिन्दर सिंह पुत्र हरिवहन सिंह निवासी पमर खिड़िया थाना मेरापुर जनपद फरूखाबाद तथा अमित सिंह पुत्र जय कुमार सिंह निवासी लालपुर नोडिहा थाना मड़िहान मीरजापुर को पकड़ा गया । उक्त सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर हिरासत में लिए गए अभियुक्त मुनिन्दर व अमित उपरोक्त को आज दिनांक 20.10.2021 को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना पड़री-04
थाना लालगंज-02
थाना अदलहाट-07
थान जमालपुर-05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं