*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.10.2021 को उ0नि0 राजकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज मय हमराह हे0का0 त्रिभुवनचन्द्र, हे0का0 अबरार खां व का0 अखिलेश प्रजापति गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-अजय अग्रवाल, 2-बृजेश अग्रवाल थाना को0शहर मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित चौथा आरोपी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 07.10.2021 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत कुरकुटिया पाण्डेयपुर निवासी मंगला प्रसाद पुत्र भगौती प्रसाद बिन्द द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध आपसी विवाद को लेकर गाली गलौज देते हुए मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । घायल वादी के पुत्र कृपाशंकर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । थाना को0देहात पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए पूर्व में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, आज दिनांक 26.10.2021 को उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह का0 धीरज यादव द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कचहरी पेट्रोल पम्प के पास से चौथे आरोपी गंगा कुमार उर्फ गंगू पुत्र रामदेव हालपता निवासी किरतारतारा थाना को0देहात मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना को0देहात पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत साहूभवन ग्राम नुआव में प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई थी इस दौरान अवैध/अपमिश्रित देशी शराब, नकली क्यूआर कोड व शराब बनाने के अन्य उपकरण को बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात पर दिनांक 12.08.2021 को आबकारी अधिनियम व भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना को0देहात पर पंजीकृत उक्त अभियोग के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना को0देहात पुलिस प्रयासरत् थी कि आज दिनांक 26.10.2021 को उ0नि0 नरेन्द्र यादव मय हमराह का0 योगेन्द्र यादव द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शुक्लहा तिराह के पास अभियुक्त राजकुमार गुप्ता उर्फ नन्दू पुत्र स्व0 जोखू राम निवासी गोसाई तालाब थाना को0शहर मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना को0देहात पुलिस द्वारा पिकअप पर लदी चोरी की 18 कुंतल सरिया के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा पिकअप पर लदी चोरी की 18 कुंतल सरिया के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.10.2021 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज मय हमराह हे0का0 अवधेश प्रजापति, का0 आजाद हिन्द यादव, का0 अजय यादव, का0 नीरज पटेल क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान दुबरा पहाड़ी मोड़ के पास से पिकअप यूपी 63 एटी 9487 पर लदी 18 कुंतल चोरी की सरिया के साथ 04 अभियुक्तो 1-विनोद कुमार गुप्ता पुत्र रामनरेश गुप्ता निवासी हर्रई थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, 2-शिवकुमार गुप्ता पुत्र स्व0 नन्हकू गुप्ता निवासी अहमलपुर थाना को0देहात मीरजापुर,3- अजय गुप्ता पुत्र मनोहर दत्त गुप्ता निवासी बुढ़वा थाना बाढ़सागर जनपद शहडोल म0प्र0, 4-शिव शंकर यादव पुत्र शम्भू प्रसाद यादव निवासी भैसोड़ बलाय पहाड़ थाना हलिया मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, वाहन पिकअप उपरोक्त को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 26.10.2021 को उ0नि0 जयदीप सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह का0 अगम सिंह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी राकेश मिश्रा पुत्र कन्हैया निवासी श्रीपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6-थाना चील्ह पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.08.2021 को थाना चील्ह पर वादी उमाशंकर दूबे पुत्र जगरनाथ दूबे निवासी महानन्दपुर थाना चील्ह मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तो को विरूद्ध रात्रि में वादी के घर में घुसकर जेवरात व नगदी चुरा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना चील्ह पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज दिनांक 26.10.2021 को उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी चौकी प्रभारी टेढ़वा मय हमराह का0संदीप कुमार द्वारा अभियुक्त अमरेश सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी शिवरानी थाना चील्ह मीरजापुर को चील्ह से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*7-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 05 ली0 अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 05 ली0अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.10.2021 को उ0नि0 रामनिवास सिंह चौकी प्रभारी पटेहरा मय हमराह का0 प्रदीप कुमार क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त राजेश पुत्र फेकन निवासी शेरूआ थाना मड़िहान मीरजापुर के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त पात्र/उपकरण आदि को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*8-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना लालगंज-01
थाना मड़िहान-03