गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, मिर्जापुर

45

*1.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे दिनांकः05.04.2024 को थाना अदलहाट पुलिस द्वारा कंटेनर में लदे 31 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा गो-तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर वाहन संख्याःBR26GB6664 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया था जबकि मौके से फरार एवं विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-55/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम की विवेचना एवं सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांकः24.06.2024 को उप-निरीक्षक सुरेश राम मय पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दूसरे अभियुक्त जुल्फेकार खान(वाहन स्वामी) पुत्र स्व0इसराइल खान निवासी इंगलिश थाना बारुण जनपद औरंगाबाद,बिहार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध असलहा/शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः24.06.2024 को उप-निरीक्षक मनोज राय मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से संदिग्ध अभियुक्त दिवाकर यादव पुत्र स्व0कन्हैया यादव निवासी अहरौरा खासडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-124/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.06.2024 को उप-निरीक्षक राजाराम यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी नन्हे उर्फ ओमप्रकाश हलवाई पुत्र भोला निवासी पिपरी थाना भदोही जनपद भदोही को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 47 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-03
थाना को0कटरा-02
थाना विन्ध्याचल-04
थाना चील्ह-02
थाना पड़री-06
थाना लालगंज-03
थाना जिगना-14
थाना सन्तनगर-03
थाना चुनार-04
थाना अहरौरा-03
थाना मड़िहान-01
थाना राजगढ़-02