वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
आज 16/04/20 को ग्राम पंचायत हरगढ ब्लॉक छान बे मे मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व मे 51 जरुरतमंद परिवारों को community kitchen द्वारा बनाया गया भोजन कराया गया ।तत्पश्चात 51 परिवार को आटा,चावल,दाल,गुड,आलू,प्याज,अदरक,सरसों तेल,नमक, संतरा ,dettol soap और mask का वितरण किया गया, तथा बताया गया कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहे,आवश्यक सामग्री आप लोगो को बराबर मुहैया होती रहेगी।इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकृष्ण उपाध्याय एवं ग्राम प्रधान राजेश उपस्थित थे। ग्राम पंचायत अधिकारी श्री कृष्ण उपाध्याय ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की और ग्रामीणों को बताया कि बुखार खांसी या तबीयत खराब होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल मैं संपर्क करें। देश विदेश से अन्य प्रदेशों से कोई भी व्यक्ति गांव में आता है तो उसकी भी जानकारी तत्काल थाने पर दिए जाने की भी अपील की।
होम समाचार